Monday, August 31, 2009

नेशनल खो-खो का बलिया में आयोजन गौरव की बात: डीएम !

बलिया। सीनियर नेशनल खो-खो चैम्पियनशिप का बलिया में आयोजन यहां के लोगों के लिए गौरव की बात है। ऐसे में इसे सफल बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करना होगा।

यह बातें जिलाधिकारी सेंथिल पाण्डियन सी ने कहीं। उन्होंने रविवार को विकास भवन के सभागार में आयोजन के परिप्रेक्ष्य में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और उन्हे व्यवस्था संबंधी जिम्मेदारी भी सौंपी। उन्होंने पानी की व्यवस्था के लिए टैकर के अलावा पांच हैण्डपम्प मौके पर स्थापित करने हेतु जल निगम को निर्देश दिया। उन्होंने सफाई व्यवस्था की कमान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को सौंपते हुए कहा कि डाक्टरों की टीम मौके पर उपलब्ध रहेगी। अन्य व्यवस्थाओं के लिए सिटी मजिस्ट्रेट देव कृष्ण तिवारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गयाआयोजन सचिव विनोद कुमार सिंह ने बताया कि खेल निदेशक कुंवर विक्रम सिंह चैम्पियनशिप का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि करेगे जबकि भारतीय खेल प्राधिकरण के परियोजना निदेशक एमएस त्यागी और भारतीय खो-खो संघ के अध्यक्ष राजीव मेहता की मौजूदगी विशिष्ट अतिथि के रूप में होगी

बैठक में आयोजन मण्डल के संरक्षक राकेश कुमार श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार उपाध्याय, आयोजन समिति के अध्यक्ष एसबीएन तिवारी, क्रीड़ा अधिकारी राजेश सोनकर आदि मौजूद रहे

स्टेडियम में किया गया भूमि पूजन

बलिया: नेशनल खो-खो चैम्पियनशिप के आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में है। वीर लोरिक स्टेडियम में ग्राउण्ड तैयार करने का सिलसिला युद्ध स्तर पर है। घास की कटाई के लिये दो दर्जन मजदूर लगाये गये है। आयोजन समिति के कोआर्डिनेटर अरविन्द सिंह ने स्टेडियम में भूमि पूजन भी किया। इस मौके पर आयोजन समिति के पदाधिकारी व सदस्यों के अलावा अन्य लोग भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment