Sunday, August 16, 2009

राष्ट्र नहीं विश्व स्तर पर करे बलिया का नाम रोशन !

बलिया । स्थानीय विकास भवन के सभा कक्ष में जिलाधिकारी सेंथिल पाण्डियन सी ने स्थानीय वन विभाग के सौजन्य से वर्ष 2008-09 में स्कूली बच्चों के बीच आयोजित जनपद स्तरीय पर्यावरण जन जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत जैव विविधता एवं पर्यावरण विषय पर आधारित भाषण व पोस्टर प्रतियोगिता में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त 35 बालक, बालिकाओं को प्रमाण पत्र, आक्सफोर्ड की हिन्दी, अंग्रेजी डिक्सनरी व पुस्तकें देकर पुरस्कृत किया। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए देश ही नहीं अपितु विश्व स्तर पर जनपद का नाम रोशन करने की कामना की। समारोह में डीएफओ एस गणेश भट्ट ने बच्चों से देश के विकास में अच्छा नागरिक बनकर योगदान देने की बात कहते हुए प्रतिभा को रचनात्मक दिशा में ले जाने के लिए ऐसी प्रतियोगिता की आवश्यकता जतायी और आशा व्यक्त किया कि बच्चे देश के अच्छा नागरिक बनकर देश व समाज को नयी दिशा देंगे। समारोह में राजकीय इण्टर कालेज के कला अध्यापक डा. इफ्तेखार अहमद ने बताया कि प्रांतीय स्तर पर पर्यावरण निदेशालय द्वारा आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में वर्ष 2003 से 2009 तक इरफान, राधास्वामी, विजय कुमार, कमलेश कुमार वर्मा व कु. अवजंला सिंह कई बार स्टेट चैम्पियन रहे हैं।

No comments:

Post a Comment