Tuesday, August 18, 2009

अपराधियों की शरणस्थली बना सीयर !

बिल्थरारोड (बलिया), निप्र । जिला मुख्यालय से लगभग 65 किलोमीटर दूर स्थित बिल्थरारोड तहसील इन दिनों बाहरी अपराधियों की शरणस्थली के रूप में विकसित होती जा रही है। मऊ व देवरिया बार्डर से सटे होने के कारण अधिकांश अपराधी इसे सेफ जोन के रूप में प्रयोग करने लगे हैं। अपने क्षेत्रों में छोटे-बड़े क्राइम करने के बाद अंतरजनपदीय अपराधियों द्वारा यहां अस्थायी तौर पर अपना सुरक्षित ठिकाना बनाने के बाद इनकी सक्रियता यहां भी बढ़ती नजर आ रही है।

क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे क्राइम ग्राफ तो इसी की ओर इशारा कर रहे हैं। यही कारण है कि इन दिनों क्षेत्र के व्यवसायी भी काफी सहम से गये हैं। शाम होते ही वे अपने प्रतिष्ठान बंद करने के साथ ही आसपास के सुनसान रास्तों से होकर गुजरना मुनासिब नहीं समझ रहे। बड़े अपराधियों के क्षेत्र में आने से छुटभैया अपराधियों के भी पौ बारह हो गये हैं।

No comments:

Post a Comment