Sunday, August 16, 2009

पुरुषों में मुकेश व बालिकाओं में रेखा ने मारी बाजी !

बलिया । पुरुषों में मुकेश पाण्डेय व बालिकाओं में रेखा पाल ने यहां स्वतंत्रता दिवस पर खेल विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त समन्वय से आयोजित क्रास कंट्री रेस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बाजी अपने नाम कर ली। इस रेस में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों का सुबह से ही वीर लोरिक स्टेडियम में जमघट लग गया था। पुरुषों की 15 किमी रेस में 85 प्रतिभागी शामिल हुए जिनमें मुकेश पाण्डेय से पार पाना अन्य धावकों के लिए बेहद मुश्किल रहा। सहायक प्रशिक्षक देवी प्रसाद व क्षेत्राधिकारी नगर देशराज सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुई इस रेस में सुग्रीव गुप्ता दूसरे, सुनील कुमार तीसरे, धनेश यादव चौथे, सुनील कुमार पांचवें और भरत यादव छठवें स्थान पर रहे। बालिकाओं की पांच किमी रेस में 15 धाविकाओं ने भाग लिया जिसमें रेखा पाल ने पहला, आशा ने दूसरा, आकांक्षा ने तीसरा, अंकिता चौधरी ने चौथा, रिया श्रीवास्तव ने पांचवां तथा आरती ने छठवां स्थान हासिल किया। पुरस्कार वितरण मुख्य विकास अधिकारी राम अरज मौर्य व परियोजना निदेशक जेपी पाण्डेय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विकलांग धावक अमरनाथ को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके पूर्व जिलाधिकारी सेंथिल पाण्डियन सी ने स्टेडियम तिराहे से इस रेस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद जावेद अख्तर ने किया। आभार क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार सोनकर ने व्यक्त किये। आयोजन को सफल बनाने में सिटी मजिस्ट्रेट देव कृष्ण तिवारी, जिला समन्वयक नेहरू युवा केंद्र, आरडी सिंह, अमल कुंवर, पंकज सिंह, मनोज पाण्डेय, नीरज राय, प्रशिक्षक द्वय अजय प्रताप व सोनाली गोस्वामी का सहयोग सराहनीय रहा।

No comments:

Post a Comment