Thursday, August 20, 2009

स्वर्णिम भविष्य के लिए कम्प्यूटर का ज्ञान जरूरी !

बलिया । वर्तमान दौर में कम्प्यूटर की महत्ता को नकारा नहीं जा सकता। युवाओं का पूरा भविष्य कम्प्यूटर शिक्षा पर ही आधारित हो गया है। किसी भी युवा को अपना भविष्य तलाशने में इसका ज्ञान अर्जन हर हाल में करना ही पड़ेगा।

उक्त उद्गार यूनियन बैंक आफ इण्डिया के मुख्य प्रबंधक एके सक्सेना ने नगर के चित्तू पाण्डेय चौराहे पर स्थित आरके इन्स्टीटयूट आफ इन्फारमेशन टेक्नालाजी की पांचवीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किया। श्री सक्सेना के अनुसार कम्प्यूटर शिक्षा के माध्यम से ही बुलंदियों को प्राप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद कुमार उपाध्याय ने कम्प्यूटर का बटन दबाकर संस्था की वेबसाइट को लांच किया। संस्था के डायरेक्टर रजा कासिफ ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए संस्था के पिछले पांच वर्षो की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। संचालन मु. उमैर ने किया। आभार प्रकट डा. राजीव कुमार ने किया। इस मौके पर चित्तू पाण्डेय चौराहे के पास संस्था के नये कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा फीता काट कर किया गया।

No comments:

Post a Comment