Tuesday, August 11, 2009

समय की मांग है दूरस्थ शिक्षा: सुदेश !

बलिया। आज के प्रतिस्पर्धा दौर में उच्च शिक्षा का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है। बढ़ती नौकरियों के साथ-साथ ट्रेण्ड लोगों की आवश्यकता है जो किसी प्रोफेशनल या टेक्निकल कालेजों से ही मिल सकती है। वर्तमान संदर्भ में शिक्षा के व्यवसायीकरण तथा सरकारी कालेजों के पर्याप्त संख्या में न होने से एक आम आदमी के लिए इन डिग्रियों को पाना सपने के समान हो गया है। फीस की बड़ी रकम की वजह से वह उन डिग्रियों को नहीं हासिल कर पाता है। एक अन्य वर्ग भी है जो नौकरी तो कर रहा है लेकिन किसी प्रोफेशनल या टेक्निकल डिग्री न होने की वजह से उसका प्रमोशन नहीं हो पा रहा है। चूंकि ये यूनिवर्सिटी के प्रोग्राम होते हैं अत: इनकी फीस भी कम होती है।

उक्त बातें मल्टी मैनेजमेंट इंफोटेक के निदेशक सुदेश उपाध्याय ने कही। शहर की संस्था लाजिक सिस्टम को सिक्किम मनिपाल यूनिवर्सिटी ने अपना अध्ययन केंद्र बनाया है जहां पर फ्रेशर स्टूडेट के लिए फुल टाइम क्लासेज तथा प्रोफेशनल्स के लिए उनके समय के अनुसार पार्ट टाइम क्लासेज की व्यवस्था की जाती है। इस केंद्र पर क्लासेज के अलावा स्टूडेट की पर्सनालिटी डेवलपमेंट, इंग्लिश स्पोकेन इत्यादि की नियमित कक्षायें होती है। इस साल से यूनिवर्सिटी ने टेक्नोलाजिकल इनबेल्ड लर्निग, इडूनेक्सट की भी शुरूआत की है जो डिस्टेस एजुकेशन में अपने तरह की पहली यूनिवर्सिटी है।

No comments:

Post a Comment