Monday, August 24, 2009

रूरल एरिया में कार्यरत चिकित्सकों को मिले मान्यता: डा. जेपी शुक्ला !

बलिया । राष्ट्रीय चिकित्सा रत्‍‌न अवार्ड से सम्मानित तिखमपुर स्थित शारदा हास्पिटल के चिकित्सक डा. जेपी शुक्ला ने कहा कि रूलर एरिया में जनता की सेवा कर रहे प्राइवेट चिकित्सकों को शासन व समाज मान्यता दे। यह अब समय की मांग है। इस मुद्दे पर राष्ट्रीय बहस होनी चाहिए। उन्होंने अवार्ड हिन्दुस्तान के ग्रामीण प्राइवेट चिकित्सकों को समर्पित किया।

श्री शुक्ल सोमवार को चिकित्सालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। कहा कि नई दिल्ली के राष्ट्रीय मंच पर जब बलिया का नाम लिया गया तो मेरा सीना चौड़ा हो गया। कहा कि गांव में जनता की सेवा करने वाले प्राइवेट चिकित्सक को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। समाज उपेक्षित करता है और शासन कानून की धौंस जमाता है। इसको लेकर मैंने उस मंच से राष्ट्रीय बहस की बात उठायी ताकि इन चिकित्सकों को सम्मान मिल सके। कहा राष्ट्रीय चिकित्सा रत्‍‌न सबके सहयोग से प्रदान हुआ। गोल्ड मेडल के लिए पूरे भारत में आपके बीच के ही चिकित्सक को चुना गया। बताया कि भारत सरकार द्वारा गठित इडरा ने सर्वे करने के पश्चात उत्तर मध्य व दक्षिण भारत से एक-एक चिकित्सक को इस एवार्ड के लिए चुना गया। मध्य भारत से डा. जेपी शुक्ला को यह सम्मान मिला। कहा इस सम्मान के पीछे मेरी मां शारदा की प्रेरणादायक भूमिका रही

No comments:

Post a Comment