Monday, September 21, 2009

प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के लिए निकली भव्य कलश यात्रा !

बलिया। क्षेत्र के आसन पंचायत में नव निर्मित नव दुर्गा चण्डी प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ सोमवार को प्रारम्भ हो गया जो 27 सितम्बर 09 तक चलेगा। इसी के तहत यज्ञ के पहले दिन कलश यात्रा मंदिर परिसर से प्रात: 9 बजे मां दुर्गा मंदिर से पूजा अर्चन के बाद निकाली गयी।

कलश यात्रा का नेतृत्व मंदिर के महाराज दामोदर दास जी फलाहारी बाबा कर रहे थे। बाबा फलाहारी दास जी के विधिवत पूजन-अर्चन के बाद मां के जयकारों के बीच कलश यात्रा प्रारम्भ हुई। कलश यात्रा आसन से होते हुए पचखोरा, कचबचिया, ब्रह्माणी ठेकवरा, शेरवां कला, कुर्थिया, आसन होते मंदिर परिसर पहुंची। कलश यात्रा में 116 कन्यायें अपने सिर पर जल लिये हुए मां के जयकारों के बीच चल रही थीं। यात्रा में हाथी, घोड़ा, बैण्ड बाजा एवं भक्तजन हाथ में ध्वज लिये आगे चल रहे थे।

उक्त अवसर पर बालदेव शुक्ला , धर्मात्मा सिंह, शिव कुमार सिंह, गोरख यादव, इंद्रजीत सिंह, रास बिहारी सिंह, वीरेद्र सिंह, राजेश सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, नीरज कुमार सिंह सहित हजारों की संख्या में भक्त जन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment