Tuesday, May 19, 2009

जादू-टोना : जमकर चले ईट-पत्थर, चटकीं लाठियां

बिल्थरारोड (बलिया)। क्षेत्र के उभांव थाना अंतर्गत मोलनापुर गांव में सोमवार की देर शाम एक-दूसरे पर जादू-टोना करने के आरोप को लेकर दो पक्ष भिड़ गये। तू-तू, मै-मै के बाद हिंसक संघर्ष छिड़ गया। इस दौरान जमकर चले ईट-पत्थर व लाठी की चोट से पंचायत करने पहुंचे पंच समेत 11 लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गये। घायलों में नैमुन निशां, मो. इकबाल (22), मुख्तार साई व जावेद साई (पिता-पुत्र), कमरैन अंसारी (42), इमरान अंसारी (32), बिस्मिल्ला (60), अंजूम आरा (22), पंच- सुरेन्द्र यादव (38), ब्रह्मदेव सिंह (55), केशव सिंह, शिव मंगल यादव व ललन सिंह आदि शामिल हैं। जिनमें अधिकांश को उपचार हेतु स्थानीय सीयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से जख्मी नैमुन निशां व मो. इकबाल को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी बिस्मिल्लाह अंसारी एवं मुख्तार साई के बीच लम्बे समय से किसी बात को लेकर रंजिश चली आ रही है। घटना के समय भी दोनों पक्ष एक दूसरे पर जादू-टोना करने का आरोप लगाते हुए बहस कर रहे थे। बिस्मिल्लाह ने मामले को पंचायत के जरिए निबटाने के उद्देश्य से चार-पांच पंचों को बुला लिया था। पंचों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ ही था कि एकाएक मौके पर बिस्मिल्लाह के दो पुत्रों कमरैन व इमरान आ पहुंचे और माहौल एक बार फिर गर्म हो गया। देखते ही देखते एक पक्ष अपनी छत से ईट-पत्थर बरसाने लगा। साथ ही लाठी-डण्डे भी चलने लगे जिससे गांव में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी। करीब तीस मिनट तक बरसे लाठी-डण्डे व ईट-पत्थर की चोट से पंचायत करने पहुंचे वरिष्ठ ग्रामीण समेत गांव के 11 लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गये। समाचार लिखे जाने तक मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी।

No comments:

Post a Comment