Saturday, May 9, 2009

अंध विश्वास मुक्त मानवतावादी जीवन का रास्ता दिया बुद्ध ने

बलिया। तथागत गौतम बुद्ध की जयंती शनिवार को स्थानीय बाबा साहब डा. अम्बेडकर संस्थान कलेक्ट्रेट परिसर में धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर उपस्थित बुद्ध प्रेमी एवं श्रद्धालुओं ने उनके जीवन, व्यक्तित्व, कृतत्व पर विस्तार से चर्चा किया। लक्ष्मी नारायन चौहान एडवोकेट ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दुनिया और समाज को आज भी बुद्ध की जरूरत है। क्योंकि बुद्ध महान वैज्ञानिक, दार्शनिक दूरदर्शी थे। उन्होंने दुनिया को बौद्धिक अन्धविश्वास मुक्त मानवतावादी जीवन जीने का नया रास्ता दिया। शैलेश धुसिया प्रमुख प्रतिनिधि दुबहड़ ने कहा कि बुद्ध एवं उनके विचारों की प्रासंगिकता जितनी पहले रही उतनी ही आज भी बनी हुई है क्योंकि उनके धम्भ ही समाजवादी, समता वादी, मानवतावादी समाज का निर्माण कर सकते हैं। धार्मिक पाखण्ड से समाज को मुक्ति दिला सकते हैं। इस अवसर पर विचार व्यक्त करने वालों में दिनेश कुमार शुक्ल, एस बौद्ध, गुलबदन बौद्ध, रामलगन बौद्ध, विकल जी, श्रीराम बौद्ध, डा. उमाशंकर निषाद, रवीन्द्र यादव, पीएन राम, लाल मोहर राम, दरोगा राम, राम प्रवेश राजभर, अशोक कुमार, गणेश गुप्ता, अमरनाथ फौजदार आदि प्रमुख रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के संस्थापक एस प्रताप वैध और संचालन हरिशंकर पटेल ने किया।

No comments:

Post a Comment