Thursday, April 16, 2009

मेघा मठ समेत दो गांवों के वोटरों ने किया मतदान का बहिष्कार

बलिया। संसदीय चुनाव के अंतर्गत जनपद के दो गांवों की जनता ने गुरुवार को मतदान कार्य का बहिष्कार किया।

जानकारी के अनुसार बांसडीहरोड थानांतर्गत मेघा मठ गांव के लोग शुरू से ही इस गांव के प्राथमिक विद्यालय पर बूथ बनाने की मांग करते रहे। यहां के कुल 495 मतदाताओं का कहना था कि मानक की शर्ते पूरी करने के बाद भी उनके गांव के लोगों को रोहुआ में बने बूथ पर मतदान करने को विवश होना पड़ता है जबकि मेघामठ से रोहुआ की दूरी अधिक है लेकिन प्रशासन द्वारा उनकी मांगों को गम्भीरता से नहीं लिया गया जिससे उन्होंने मतदान का बहिष्कार कर दिया।

बिल्थरारोड प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के सीउरी प्रेमरजा गांव में मतदान केन्द्र बदले जाने से नाराज वोटरों ने चुनाव बहिष्कार कर दिया।

बताते है कि इस क्षेत्र का मतदान केन्द्र हर बार सीउरी टोला में लगता था किंतु इस बार यह आधिकारिक गड़बड़ी के कारण प्रेमरजा टोला में बनाया गया। इस गड़बड़ी का भान होते ही अधिकारियों ने तत्काल इसे पहले वाले स्थान पर ही स्थानांतरित करा दिया जिससे नाराज करीब साढ़े छ सौ मतदाताओं ने वोट ही नहीं डाला। उक्त गांव के मतदाताओं द्वारा चुनाव बहिष्कार की पुष्टि करते हुए एसडीएम कैलाशनाथ वर्मा ने बताया कि इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को भी दे दी गयी है।

No comments:

Post a Comment