Tuesday, April 14, 2009

प्रशासनिक तैयारियां पूरी, आज बंद होगा प्रचार

बलिया। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि लोकसभा 09 के होने वाले चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी हैं। 16 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए 14 की शाम को प्रचार थम जायेगा। वहीं जनपद की सभी सीमाएं भी सील कर दी जायेंगी। मतदान में बाधक बनने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा।

श्री कुमार ने सोमवार की शाम को विकास भवन की सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। कहा कि लोकतंत्र व्यवस्था के लिए हो रहे इस चुनाव में आयोग के निर्देशों का अक्षरश: पालन किया जायेगा। आयोग ने मतदाताओं के लिए 13 मानक तय किया है। इस बार के चुनाव में राशन कार्ड को पहचान पत्र से आयोग ने बाहर रखा है। 14 अप्रैल की शाम से प्रचार थम जायेगा। बिहार एवं अन्य जनपद की सीमाएं सील होंगी। समय सीमा के बाद प्रचार वाहन कहीं नजर नहीं आने चाहिए। 15 को पार्टियां बूथों पर रवाना होंगी। बिना मार्क पोल के किसी भी परिस्थिति में चुनाव शुरू नहीं होगा। एजेंटों के सामने मार्क पोल की जायेगी। पूरे चुनाव के दौरान कई मोबाइल टीमें चक्रमण करती रहेगी। जो किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहेगी। श्री कुमार ने कहा कि अतिसंवेदनशील व संवेदनशील बूथों पर तगड़ी फोर्स की व्यवस्था की गयी है। 175 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 25 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। बूथ के 200 मीटर रेज में कोई टेट, बैनर पोस्टर किसी दल का नहीं लगेगा। नदी उस पार के बूथों पर माइक्रो आबर्जवर तैनात होंगे। मतदाताओं को धमकाने व रोकने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर प्रेक्षक गंगा राम बदोरिया तथा पुलिस अधीक्षक लालजी शुक्ला भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment