Friday, April 10, 2009

जिन्न की तरह गायब हुआ खूनी तेंदुआ

उधरन (बलिया)। पिछले 24 घण्टों से क्षेत्र में दहशत का पर्याय बना खूनी तेंदुआ किसी जिन्न की मानिंद गुरुवार की रात को भाग निकलने में सफल हो गया और अधिकारी हाथ मलते रह गये। हालाकि तेंदुआ के चले जाने को लेकर ग्रामीणों में अभी संशय बनी हुई है। क्षेत्र में दहशत व भय का माहौल व्याप्त है। वहीं पिछले 20 घण्टों से मौके पर सर खपाने वाले अधिकारियों को पिंजारा आदि लगाने के बावजूद कोई सफलता नहीं मिल सकी है। शुक्रवार की सुबह अधिकारियों ने चारों तरफ से घिरे खेत में पूरी तैयारी के साथ कांबिंग की लेकिन उन्हे कोई सफलता नहीं मिली। उनके अनुसार रात में अंधेरे का लाभ उठाकर खूंखार तेंदुआ निकल भागा है। सुबह खेत में तेंदुआ के छिपे रहने की आशंका वाले स्थान से करीब बीस फीट दक्षिण दिशा की तरफ से बाहर निकलने के चिन्ह मिले हैं। इसके बाद विभाग द्वारा मौके से पिंजरा आदि हटा लिये जाने से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। साथ ही वन विभाग की नाकामी के कारण नाराज ग्रामीणों ने अधिकारियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। हालांकि वन अधिकारियों ने अभी इसका खतरा होने से इंकार नहीं किया है। यही कारण है कि गांव में अधिकारियों ने सावधानी बरतने हेतु पर्चा वितरित कराया है। मौके पर पहुंचे आजमगढ़ वन संरक्षक एसके शर्मा व डीएफओ गणेश एस भट्ट ने बताया कि तेंदुआ के आसपास में होने की आशंका को देखते हुए पिंजड़े को पास के गजियापुर स्थित विभागीय कार्यालय पर ही रखा गया है। लोगों ने तेंदुआ के भाग जाने के लिये बिना ठोस योजना व संसाधन के ही की गयी विभागीय कार्यशैली को जिम्मेवार ठहराते हुए उन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया वहीं अधिकारियों ने ग्रामीणों पर ही भरपूर सहयोग न करने का आरोप लगाया है।

No comments:

Post a Comment