Tuesday, March 31, 2009

गेहूं की तैयार खड़ी फसल डूब गई पानी में

सुखपुरा (बलिया)। समीपवर्ती गांवों में चनुकी, बघेवा, मठिया के विशुनपुरा माइनर के टूट जाने के कारण सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल पानी में डूब गया है जिसके चलते किसानों में अपने-अपने फसल को बचाने की बेचैनी काफी बढ़ गयी है। जानकारी के अनुसार कतिपय लोगों ने करनई माइनर को चनुकी ग्राम के समीप बंद कर उसका सारा पानी विशुनपुरा माइनर में छोड़ दिया। पानी की अधिकता के कारण माइनर कई स्थानों पर टूट गया और पानी खेतों में फैल गया जिसमें गेहूं की फसल लगी है वह भी पककर तैयार है और दो एक दिनों में कटने वाली थी। खेतों में पानी फैलने के कारण फसल नष्ट होने के खतरा से किसान काफी चिंतित हैं। ऐसी हालत में किसानों ने टूटे नहर की मरम्मत व पानी बहाव को तत्काल बंद करने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment