
बलिया। नगर के मिडिल स्कूल के प्रांगण में रविवार अपराह्न स्थानीय ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अच्छेलाल यादव द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जहां भोजपुरी गायक गोपाल राय ने अपने साथी कलाकारों के साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। कलाकारों ने गीतों के बहाने आपसी एकता बनाये रखने व सामाजिक विकास हेतु एकजुट होने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विनोद सेहरा, सुनील गौतम, रामअवतार राम, मुन्ना मौर्या, वीरेन्द्र प्रसाद, विक्रमा मौर्या, आबाद खां, प्रभास, बलवन्त सिंह, जर्नादन सिंह, सतीश यादव व अखिलेश आदि शामिल थे। अध्यक्षता अच्छेलाल यादव व संचालन जय प्रकाश जिद्दी ने किया। वहीं स्थानीय जायसवाल धर्मशाला में शनिवार की देर शाम होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने जायसवाल समाज को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ जीवन स्तर सुधारने पर जोर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरिलाल जायसवाल, विशिष्ट अतिथि विनय कुमार जायसवाल के अलावा प्रशांत जायसवाल, सुनील जायसवाल, प्रेमचन्द्र जायसवाल, विनोद कुमार मधुर, लाला केदारनाथ, काशीनाथ जायसवाल, अशोक जायसवाल, पवन जायसवाल व नन्दलाल जायसवाल आदि शामिल रहे। अध्यक्षता जगदीश जायसवाल व संचालन मधुर लाल ने किया।
No comments:
Post a Comment