Monday, March 16, 2009

गो माता का संरक्षण संव‌र्द्धन अपरिहार्य : नागा बाबा

Mar 17, 01:51 am

बलिया। भारत वर्ष में गाय को माता का दर्जा प्राप्त है लेकिन दुर्भाग्य है कि आज कुछ स्वार्थी लोग थोड़े से धन लाभ के लिए माता का सौदा ही नहीं उसकी हत्या तक करवाने से नहीं चूकते हैं, जो निन्दनीय है। उक्त उद्गार नागा बाबा गोरक्षक ने स्थानीय भृगु मंदिर परिसर में सोमवार को आयोजित अमृत संदेश कार्यक्रम के तहत कही। उन्होंने कहा कि भारत ऐसी भूमि है जहां राम और कृष्ण ने अवतार लेकर नागरिकों को गोरक्षा का संकल्प दिलाया। इसी तरह आज के नागरिकों को भी भगवान राम और कृष्ण से नसीहत लेकर गोमाता की रक्षा और सेवा करनी चाहिए। कार्यक्रम में श्याम सुन्दर भजन गायक ने भी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रामजी मिश्रा, श्रीराम सिंह, प्रभुनाथ पहलवान, जगदीश सिंह, मान्धाता सिंह, सुधीर सिंह आदि ने सहयोग किया। अध्यक्षता मणिराम मिश्रा तथा संचालन निर्मल यादव तथा आभार गौरक्षा सेवा समिति के प्रमुख पीडी सिंह ने व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment