Monday, March 9, 2009

मतदाता पहचान पत्र के लिए बूथों पर उपलब्ध रहेगे बीएलओ!

बलिया। आगामी 15 मार्च को सभी बूथों पर बीएलओ उपस्थित रहेगे, जो लोग मतदाता फोटो पहचान पत्र नहीं बनवा पाये है वे फार्म 01 बी भरकर दो रंगीन फोटो जमा करे ताकि उन्हे शीघ्र मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध कराया जा सके।

उक्त बातें उपजिलाधिकारी बांसडीह ने चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम चौकीदारों की हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सरकारी भवनों पर या सड़क को पार करते हुए किसी राजनीतिक पार्टी का बैनर कहीं लगा हो तो उस गांव का चौकीदार बीट के सिपाहियों के माध्यम से सम्बंधित थानों को खबर करे। स्कूलों पंचायत भवनों पर किसी भी राजनीतिक पार्टी का अगर वाल पेंटिंग है तो तत्काल मिटा दिये जायें अन्यथा सम्बंधित पार्टी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

बैठक में सीओ बांसडीह अयोध्या प्रसाद सिंह ने कहा कि शांति पूर्वक चुनाव सम्पन्न कराना हमारा लक्ष्य है। इसमें जहां भी किसी को किसी प्रकार की दिक्कत हो तत्काल अधिकारियों के नम्बरों पर फोन करे।

No comments:

Post a Comment