
बलिया। अंतरराष्ट्रीय महिला पखवारा के तहत सोमवार को जनजागरण रैली एवं आम सभा का आयोजन स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में सम्पन्न हुआ। इसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महिलाओं ने समाज में बराबर का अधिकार 33 फीसदी आरक्षण, नारी संरक्षण, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना, भू्रण हत्या पर रोक, महिला उत्पीड़न को लेकर सामाजिक व्यवस्था में जिम्मेदार लोगों के प्रति जमकर अपनी भड़ास निकाली। रैली में नगरीय तथा ग्रामीण इलाकों से सैकड़ों महिलाओं ने शिरकत किया। आम सभा में कहा गया कि महिलाओं की समस्याओं का समाधान जब तक कारगर तरीके से नहीं किया जायेगा तब तक भारत का सर्वागीण विकास सम्भव ही नहीं है। आयोग में नीलम, राधा पुरोहित, जया सिंह, मालती देवी, संतोषी सिंह, प्रियंका सैनी आदि ने सहभागिता की।
No comments:
Post a Comment