Sunday, March 8, 2009

लाखों खर्च पर बेकार ही है पशु अस्पताल

बलिया। लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद औचित्य विहीन बना हुआ है पंडितपुरा का पशु चिकित्सालय। ज्ञातव्य हो कि बेलहरी विकास खण्ड अन्तर्गत पंडितपुरा ग्राम में 17.5 लाख की लागत से 2008 में पशु चिकित्सालय का निर्माण हुआ। इस चिकित्सालय पर डाक्टर व सहायक के निवास हेतु आवासीय व्यवस्था की गई। परन्तु चिकित्सालय के निर्माण एक वर्ष पूर्व ही हो जाने के बावजूद अब तक डाक्टर की पदस्थापना नहीं हो सकी। चिकित्सालय के निर्माण शुरू होने पर क्षेत्रीय ग्रामीणों व पशुपालकों में खुशी की लहर उठी थी लेकिन चिकित्सालय पर चिकित्सक के अभाव होने पर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। विदित हो कि बेलहरी क्षेत्र पूर्ण रूपेण कृषि एवं पशुपालन पर निर्भर है। इन क्षेत्रों के ग्रामीणों के लिए पशु पालन मुख्य व्यवसाय है।

No comments:

Post a Comment