Thursday, April 21, 2011
दृढ़ इच्छाशक्ति से मिलती कामयाबी !
दृढ़ इच्छा शक्ति व कठोर परिश्रम से ही इंसान को कामयाबी मिलती है। इसमें किसी भी तरह की उदासीनता सफलता की राह में रोड़ा बन सकती है। यह बातें सांसद नीरज शेखर ने कहीं। वह बुधवार की देर शाम नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय भृगु आश्रम के जीराबस्ती में निर्माणाधीन भवन स्थल पर आयोजित वार्षिकोत्सव को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान शारीरिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गंगा-जमुनी तहजीब प्रस्फुटित होकर दर्शकों को झूमने के लिये मजबूर करती रही। राहुल यादव का साइकिल प्रदर्शन, गोविंद का जादू एवं शमशेर खां के गीत लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बिन्दु बने रहे। इस अवसर पर भारतीय शिक्षा समिति पूर्वी उप्र के प्रदेश निरीक्षक चिंतामणि ने प्रस्ताविकी, विद्यालय के प्रबंधक अक्षय कुमार ठाकुर ने विद्यालय का वृत्त निवेदन प्रस्तुत किया जबकि अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य मणिराम मिश्र ने किया। अध्यक्षता पूर्व विधायक सुधीर राय ने की तथा संचालन निर्मल यादव व हर्ष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर गोरक्ष प्रांत प्रचारक अनिल कुमार, सम्भाग निरीक्षक प्रेमधर पांडेय, डॉ.प्रदीप श्रीवास्तव, विभाग प्रचार प्रमुख गिरीश नारायण चतुर्वेदी, जिला प्रचारक बैरिस्टर जी, कन्हैया लाल झा, डॉ.हरिओम, आनंद स्वरूप शुक्ल, डॉ.बृजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे। विशिष्ट जनों में आनंद स्वरूप शुक्ल, जितेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment