Sunday, April 10, 2011
मंदिरवा में शुकवा सोमार नरियर चढ़ेला !!!!!
निकटवर्ती खड़ीचा स्थित भगवती मां मंदिर प्रांगण में नवरात्र के अवसर पर भक्ति जागरण में गायकों ने ऐसा समा बांधा कि सभी झूठ उठे। जनपद के अतिरिक्त अन्य जनपदों से आये लोक गीत गायकों ने अपने देवी गीतों के माध्यम से पूरी रात श्रोताओं को बांधे रखा। जैसे-जैसे रात बीतती गयी वैसे-वैसे भक्ति संगीत की स्वर लहरियां उर्ध्वगामी होती गयीं। कार्यक्रम का शुभारम्भ इंजी. सुभाष जी ने दीप जलाकर किया। कार्यक्रम में जनपद के प्रसिद्ध गायक कन्हैया हरिपुरी ने भगवती नाम से खड़ीचा में पुजाली, फेफना में माई कपिलेश्वरी कहाली गाकर मां के दरबार में हाजिरी लगायी। बाल कलाकार अंशु उपाध्याय ने अपने देवी गीत माई के मंदिरवा में शुकवा सोमार नरियर चढ़ेला, त माई के पहिने खातिर गरवा फुलवा के हरवा चढ़ेला प्रस्तुत किया। श्रोता बेसुध मुद्रा मे ताली बजाते हुए थिरकते रहे। मऊ से आये भगवान राजन ने मइया के मन भावन सुरतिया सबके दीवाना बनवलेबा.एवं चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है गाकर सबको झूमने के लिए मजबूर कर दिया। दिल्ली से आयीं मीना मंजरी ने मां के नाम की माला जपेला कोई दिलवाला प्रस्तुत किया। रसड़ा से आए अनुराग कुमार ने होके मगन मन झूमि जाला को श्रोताओं ने खूब सराहा। चौदह कोस में स्थित कलचुरी क्षत्रिय वंश के सैकड़ों गांवों से आये नर-नारी भक्तों से मां भगवती का परिसर खचाखच भरा रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष मनोज सिंह एवं संचालन घनश्याम सिंह ने किया। कार्यक्रम के आयोजक कांग्रेस के युवा नेता नरेन्द्र प्रताप सिंह एवं अनिल सिंह ने सबके प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में मन्नू लाल आनन्द सिंह, विजय आदि की सहभागिता रही।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment