
व्यक्ति की महानता उसके कर्मो से परिलक्षित होती है। दूसरों को सम्मान देने वाला ही सम्मान पाने का हकदार है। समाज में कतार के अंत में खड़े रहने वाले गरीबों के दु:ख-सुख में भागीदारी करके ही सफलता की मंजिल हासिल की जा सकती है। उक्त उद्गार युवा समाजसेवी व छात्रशक्ति इन्फ्रा कन्ट्रक्शन लिमिटेड के एमडी उमाशंकर सिंह ने नगरा क्षेत्र के ओम इण्टर कालेज डिहवां द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। कहा कि मै वादा नहीं कार्य पर विश्वास करता हूं। विकास कार्यो में क्षेत्रीयता के आधार पर भेदभाव करना मेरी फितरत नहीं है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण जिले के हर क्षेत्र में बन रहीं खूबसूरत व स्मार्ट सड़कें हैं। उन्होंने कहा जनता मेरे लिये भगवान है। जनता का जो असीम स्नेह व प्यार मुझे मिल रहा है उसे देखकर हर पार्टी के नेताओं की नींद हराम हो गयी है। विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर सबसे पहले बाजे-गाजे के साथ उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रबंधक ओम प्रकाश गुप्त ने श्री सिंह को फूलों का गुलदस्ता व अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। समारोह में विचार प्रकट करने वालों में विशिष्ट अतिथि बृजभान चौहान, सरल गुप्त, राजकुमार पाण्डेय, लाल बाबू यादव, जब्बार अंसारी, मुक्तेश्वर सिंह, श्रीकांत यादव आदि रहे। व्यवस्थापक गोपाल गुप्त ने विशिष्ट अतिथि बृजभान चौहान को अंगवस्त्रम् से सम्मानित किया। अध्यक्षता जगन्नाथ सिंह व संचालन मुश्ताक अहमद ने किया। लोक कलाकार श्रीपाल प्रभाकर व राधेश्याम यादव ने अपनी गीतों के माध्यम से खूब जलवा बिखेरा। जनता की मांग पर मुख्य अतिथि ने नगरा-सिकन्दरपुर मार्ग पर डिहवां चट्टी से विद्यालय के लिए मार्ग निर्माण कराने का वादा भी किया।
No comments:
Post a Comment