चार बड़ी बसों में सवार इन बालिकाओं को कार्यक्रम के अनुसार सर्वप्रथम नगर स्थित भृगु जी मंदिर, बालेश्वर मंदिर, रेलवे स्टेशन, कलेक्ट्रेट, कम्पनी बाग, विकास भवन, पोस्ट आफिस, पुलिस कार्यालय दिखाया गया और उसके बारे में जानकारी दी गयी। सरकारी उद्यान में छात्राओं को फलों को संरक्षित कैसे करें इसकी जानकारी फल संरक्षण प्रभारी विशन सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि आफ सीजन में इन फलों को कैसे सुरक्षित रखा जाता है। इसके बाद यह टूर नगर के बाहर निकला और मां कपिलेश्वरी भवानी मंदिर कपूरी, मां मंगला भवानी मंदिर उजियार व डाकबंगला कोरण्टाडीह का भ्रमण कर शाम को वापस लौटा। नगर शिक्षा अधिकारी एके झा की मौजूदगी में नगर पालिका अध्यक्ष संजय उपाध्याय ने हरी झण्डी दिखाकर काफिले को रवाना किया। नगर क्षेत्र समन्वयक मो. वजैर के नेतृत्व में निकले इस टूर में पूर्व समन्वयक शिव प्रसाद पाण्डेय, इश्तियाक अहमद, शहाबुद्दीन खां, सरताज जमानी, हुस्न बानो, इन्दू सिंह, अर्चना पाण्डेय, सविता, पूजा मिश्रा, प्रमोद चन्द्र तिवारी, संजय कुमार सिंह, रविशंकर, नूर जहां बेगम आदि अध्यापक गण भी साथ रहे। इस टूर में कन्या जूनियर हाईस्कूल चौक, इन्दिरा कन्या जूनियर हाईस्कूल व जूनियर हाईस्कूल भृगुआश्रम की 200 छात्राएं शामिल रहीं।
Tuesday, April 26, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment