Sunday, October 20, 2013

'लाइफ लाइन' का कायाकल्प युद्धस्तर पर!

इलाकाई लोगों के लिए परेशानी का सबब बने रतसड़-गड़वार मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। मार्ग पर बड़ी-बड़ी गिट्टियां डालकर इसकी नए सिरे से मरम्मत की जा रही है। इससे इलाकाई लोगों ने राहत की सांस ली है।
इस मार्ग पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए थे। ऐसे में इस पर चलना खतरे से खाली नहीं था। पैदल चलना तो मुश्किल था ही, वाहनों के अस्थि पंजर भी ढीले हो रहे थे। बार-बार मांग के बावजूद इस मार्ग की मरम्मत नहीं कराई जा रही थी। सांसद नीरज शेखर व कैबिनेट मंत्री अंबिका चौधरी ने भी इस मार्ग की मरम्मत के लिए मकहमे को निर्देश दिया था फिर भी निर्माण कार्य की शुरुआत न हो सकी। 'जागरण' ने नासूर का रूप ले चुकी इस समस्या को 18 सितंबर केअंक में सचित्र प्रकाशित किया। इसके बाद संबंधित विभाग हरकत में आया। अब इस मार्ग पर गिट्टियां डालकर मरम्मत का कार्य तेज कर दिया गया है। इससे इलाकाई लोगों ने राहत की सांस ली है।

No comments:

Post a Comment