Tuesday, October 15, 2013

सायकिल यात्रा निकाल दिए आध्यात्मिक संदेश !

 प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र द्वारा आध्यात्मिक संदेश साइकिल यात्रा निकाली गई। इसका शुभारंभ हरपुर स्थित केंद्र पर दीप जलाने के उपरांत हरी झंडी दिखाकर किया गया।
इस संदर्भ में केंद्र प्रभारी राजयोनिगी बीके उमा दीदी ने बताया कि रैली मानव के नैतिक एवं चारित्रिक उन्नति हेतु तथा व्यसन, विकार की मुक्ति हेतु निकाली गई है। इसमें आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शन के साथ ही प्रोजेक्टर द्वारा वीडियो शो दिखाकर आध्यात्मिक प्रवचनों से राजयोग का रास्ता बताया गया। इस माध्यम से लोगों में आध्यात्मिक जागृति लाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर से शुरू हुई संदेश साइकिल यात्रा 31 अक्टूबर तक भ्रमण करेगी। कहा कि अध्यात्म का यह मतलब नहीं है कि किसी संस्था के सदस्य बन जाएं बल्कि व्यक्ति का स्वयं से स्वयं का साक्षात्कार हो और उसकी कायापलट हो। फेफना विधायक उपेंद्र तिवारी ने कहा कि मानव के दो मन होते हैं। एक बुरा करने को कहता है दूसरा बुराई से रोकता है। इस रैली से बहुत अच्छा और सार्थक कार्य किया जा रहा है। विधायक उपेंद्र तिवारी ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया। रैली में बीके कुसुम, जागृति व सुमन, कमलाकर, वीर बहादुर, दीनानाथ, उमाशंकर राजू पांडेय आदि ने सहभागिता की। संचालन वीके सुरेश ने किया।

No comments:

Post a Comment