Thursday, December 9, 2010
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के विजेता पुरस्कृत !
गायत्री परिवार के तत्वावधान में बुधवार को स्थानीय जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में आयोजित समारोह में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। यह प्रतियोगिता पिछले वर्ष शांति कुंज हरिद्वार के संयोजकत्व में आयोजित की गयी थी जिसके विजेताओं को प्रमाणपत्र, पदक व अन्य पुरस्कारों से नवाजा गया। जनपद स्तर पर हुई प्रतियोगिता में कक्षा पांच में हर्षित कुमार, अंकित व अनिकेत चौबे, छह में आदित्य, निशा गुप्त व शुभम मिश्र, सात में रामा सिंह, किरन सिंह व सुभाष मिश्र, कक्षा आठ में जयशंकर, पूनम व अभिषेक पासवान, कक्षा नौ में रश्मि, देवेश कुमार व प्रिया, कक्षा 10 में प्रतिमा सिंह, पूजा मौर्य व रंजन कुमार, कक्षा 11 में अर्चना गुप्त, अमृता व माहेला नाज, कक्षा 12 में अंकिता राय, पूजा गुप्त व साधना को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं तहसील सिकन्दरपुर स्तर पर कक्षा पांच में शारदानंद, अमीषा सिंह व रानी यादव, कक्षा 6 में अमरेश वर्मा, ऋचा व पूजा वर्मा, कक्षा सात में शैलेश कुमार, प्रवीण कुमार व तृप्ति वर्मा, कक्षा आठ में संतोष कुमार, सत्यम कुमार व रामजी, कक्षा नौ में आरती गुप्त, रामप्रकाश व नवनीत कुमार, कक्षा 10 में संदीप मौर्य, शालिनी व चन्द्रशेखर, कक्षा 11 में विशाल राय, रवि गुप्त व हिमांशु राय तथा कक्षा 12 में सुरैया, वंदिता आर्य व अम्बुज सिंह ने क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहते हुए पुरस्कार जीता। बतौर मुख्य वक्ता प्रवक्ता अखिलेश राय ने विजेताओं का उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कार बांटा। अध्यक्षता देवेन्द्र नाथ उपाध्याय ने की तथा संचालन लालबचन तिवारी ने किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment