Tuesday, December 14, 2010

--चालू नहीं करना था तो बनाये ही क्यों ?



घाघरा दियरांचल की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए कुसौरी कला ग्राम सभा में 6 महीने पूर्व लगभग 65 लाख की लागत से नवनिर्मित 4 बेड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्साधिकारी व स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति नहीं होने से इसका लाभ दियरांचल की जनता को नहीं मिल पा रहा है। क्षेत्रीय विधायक शिवशंकर चौहान के प्रयास से निर्मित इस केन्द्र के बनने से क्षेत्र की जनता में जितनी प्रसन्नता व्याप्त भी आज छ: महीने से इसके उद्घाटन की औपचारिकता नहीं पूर्व होने से ग्रामवासी उतने ही परेशान हैं। इस सम्बंध में कुसौरी कला के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान शिवचन्द्र प्रजापति का कहना है कि मेरे स्तर से इसे जल्द शुरू कराने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी को भी पत्र प्रेषित किया गया है। संतोष कुमार कहते है कि इसके शुरू नहीं होने के कारण क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक ग्राम सभाओं की 50000 जनता को रेवती अथवा सहतवार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दौड़ लगानी पड़ती है। लालचन्द रजक, सत्य प्रकाश पाण्डेय व सुभाष गुप्त का कहना है कि क्षेत्रीय विधायक श्री चौहान के प्रयास से दियरांचल की जनता को तोहफा तो मिल चुका है किन्तु उन्हे इसके उद्घाटन सम्बन्धी औपचारिकता की तरफ भी ध्यान देना चाहिए।

नये साल से शुरू हो जाएगा कामकाज

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रेवती के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.वीएम प्रसाद का कहना है कि बहुत जल्द यहां एक चिकित्साधिकारी व स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति होने वाली है। इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया है। नये साल से कुसौरी कलां का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र काम करना शुरू कर देगा।

No comments:

Post a Comment