Monday, December 6, 2010

वर्तमान परिवेश में पर्यावरणीय शिक्षा आवश्यक !

पर्यावरणीय शिक्षा वर्तमान भौतिक परिवेश में अति आवश्यक है। बच्चों को पर्यावरण के बारे में भावनात्मक जागरूकता के लिए शिक्षण विधि अपनानी होगी। उक्त सलाह सोमवार को टाउन डिग्री कालेज के शिक्षक विभाग द्वारा पुरातन नूतन छात्र सम्मेलन में आयोजित वर्तमान परिप्रेक्ष्य में पर्यावरण शिक्षा की प्रासंगिकता विषयक विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने देते हुए कहा कि चारों ओर फैले पर्यावरण प्रदूषण को दूर करने के लिए यह बहुत प्रासंगिक है। कालेज के प्रबंधक राकेश कुमार ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से महाविद्यालय के क्रियाकलापों का समाज पर सार्थक प्रभाव पड़ता है। शिक्षक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डा.रमाशंकर ने संगमन में पुराने छात्रों के अनुभव का लाभ नये छात्रों एवं अध्यापकों को मिलता है। शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डा. वीके सिंह ने दीप जलाकर किया। प्रमुख रूप से डा.संजय कुमार, डा.ओमकार सिंह, डा.शिव बहादुर सिंह ने सहभागिता की।

मनोज अध्यक्ष ऋषिकांत महामंत्री

शिक्षा परिषद टाउन डिग्री कालेज बलिया के सत्र 2010-11 का चुनाव सोमवार को हुआ। इसमें अध्यक्ष मनोज कुमार यादव एवं महामंत्री ऋषिकांत सिंह चुने गए। उपाध्यक्ष कंचन पाण्डेय, कोषाध्यक्ष शिवशंकर श्रीवास्तव, सत्येन्द्र मिश्र सांस्कृतिक मंत्री एवं संयोजक डा. शिव बहादुर सिंह चुने गए। इसके अलाव राकेश कुमार सरोज, संजय कुमार, दिनेश यादव, रामायन यादव, अभिषेक सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, शम्भूनाथ यादव, दीपिका, अनीता, गौतम, प्रेमचन्द कार्यकारिणी सदस्य चुने गये।

No comments:

Post a Comment