Wednesday, November 25, 2009

चित्रकला प्रतियोगिता में बलिया के तीन प्रतिभागी अव्वल !

बलिया । राजकीय इण्टर कालेज बलिया के छात्रों ने इलाहाबाद में हुए प्रदेश स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रथम व द्वितीय तथा जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद को गौरवान्वित किया। इस बार भी प्रदेश स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में कला शिक्षक डा.इफ्तेखार खां के शिष्यों का डंका बजा और उन्होंने लगातार सातवीं बार प्रथम स्थान पर कब्जा जमा लिया। भारत सरकार द्वारा संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत इलाहाबाद संग्रहालय में 14 से 20 नवम्बर तक नेहरू जन्म दिवस के उपलक्ष्य में स्कूली बच्चों के लिए निबन्ध, चित्रकला, लेखन आदि विविध कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। इसमें 15 नवम्बर को होने वाले चित्रकला प्रतियोगिता में राजकीय इण्टर कालेज बलिया के छात्रों ने डा.इफ्तखार खां के कुशल निर्देशन एवं नेतृत्व में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में जवाहर लाल नेहरू, श्रीमती इंदिरा गांधी, मदर टेरेसा, जयप्रकाश नारायण का पोट्रेट अथवा संग्रहालय को सामने से देखकर सादृश्य पेंटिंग या किसी स्कल्पचर की लाइफ स्टडी बनाना था जिसमें सीनियर वर्ग में बलिया के बच्चे मोहम्मद एवं इरशाद अहमद अंसारी ने संग्रहालय का सादृश्य पेंटिंग एवं जूनियर वर्ग में सेराजुन्नबी ने जवाहर लाल नेहरू का पोट्रेट बनाकर जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार पाया वहीं सीनियर वर्ग में मोहम्मद उमर ने प्रथम एवं इरशाद अहमद अंसारी कक्षा 11 पुत्र इश्तियाक अहमद अंसारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 22 नवम्बर को इलाहाबाद संग्रहालय में किया गया जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त किये छात्रों को गौतम बुद्ध की बड़ी प्रतिमा एवं द्वितीय स्थान विजेता को गणेश की प्रतिमा व पुरस्कार के रूप में उत्तर मध्य सांस्कृतिक निदेशक के कर कमलों द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर संग्रहालय के निदेशक एके शर्मा एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

पुरस्कार प्राप्त कर वापसी पर कला शिक्षक के साथ विजेता छात्रों को विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं जिलाविद्यालय निरीक्षक छोटेलाल ने कला शिक्षक डा. इफ्तेखार खां की लगन कुशल निर्देशन की सराहना करते हुए कहा कि इनके कला के प्रति समर्पण के कारण जनपद, प्रदेश एवं राष्ट्र स्तर पर निरंतर बलिया का नाम रोशन हो रहा है।

No comments:

Post a Comment