Sunday, November 15, 2009

अब नहीं चलेगा खेल में खेल : अयोध्या पाल !

बलिया। प्रदेश के खेल मंत्री अयोध्या पाल ने कहा कि खेल में 'खेल' करने वालों को करारा सबक सिखाना होगा। सरकार का प्रयास है कि ग्रामीण खिलाड़ियों को आगे बढ़ाया जाय। इसके लिए ग्रामीण परिवेश में भी स्टेडियम का निर्माण कराने की योजना बनायी गयी है।

मुख्य अतिथि श्री पाल यहां आदर्श इण्टर कालेज में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती-दंगल के समापन अवसर पर मौजूद थे। इस शिक्षण संस्थान के बगल में सत्तर लाख की लागत से बनने वाले आदर्श ग्रामीण स्टेडियम का शिलान्यास करने के उपरांत उन्होंने बलिया के वीर लोरिक स्टेडियम में भी सात करोड़ की लागत से तरण ताल बनाने की घोषणा करते हुए पायका योजनांतर्गत राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता भाग-तीन के तहत बलिया में तीरंदाजी, कबड्डी, वालीबाल प्रतियोगिताएं आयोजित किये जाने की जानकारी दी और कहा कि इसका कार्यक्रम बहुत जल्द निर्धारित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बलिया में नेशनल कैम्प का भी संचालन किया जाएगा। क्षेत्रीय विधायक भगवान पाठक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए इस आयोजन के दौरान आयोजक छट्ठूं राम ने क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आरपी सिंह, उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव सुरेश उपाध्याय, लखनऊ कुश्ती संघ के सचिव राजेश कुमार सिंह तथा क्रीड़ा अधिकारी बलिया राजेश सोनकर की मौजूदगी में साफा बांध कर सम्मानित किया। बसपा नेता एचएन पाल व प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश्वर गिरि द्वारा मुकुट पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया। जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डा. पीके सिंह द्वारा उन्हे स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधायक सुभाष यादव, नगर पालिका अध्यक्ष संजय उपाध्याय, पूर्व विधायक सुधीर राय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भारती सिंह, संजय भाई, जगदीश रावत, महफूज आलम, मुक्तेश्वर सिंह, तेज नारायण सिंह, ब्लाक प्रमुख अक्षय लाल यादव, ओम प्रकाश भारती, दीनानाथ भास्कर, फैयाज अहमद, हुकुम सिंह आदि की मंच पर गरिमा मय मौजूदगी उल्लेखनीय रही।

No comments:

Post a Comment