स्वामी विवेकानंद सार्द्धशती जयंती पर विद्या भारती उत्तर प्रदेश द्वारा सुल्तानपुर में आयोजित क्षेत्रीय ज्ञान विज्ञान मेला में मठ नागा जी के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अव्वल स्थान प्राप्त कर बागी भूमि का मान बढ़ाया है। सफलता पाकर लौटे बच्चों का विद्यालय परिवार ने इस्तकबाल किया। मठ नागा जी के आयुष पांडेय, अभिनव प्रकाश सिंह व संतोष पाल ने वैदिक गणित में प्रथम स्थान अर्जित किया। विज्ञान प्रदर्श में सत्यशील व प्रतीक ने जहां प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं प्रीतम सिंह व भानु प्रताप सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के ही ओमप्रकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के इतिहास में मिली अब तक की बड़ी सफलता पर मेघावी छात्रों को सभी ने सिर आंखों पर बिठाया।
विद्यालय के प्रबंधक अभिषेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष बलप्रीत सिंह, अध्यक्ष चंद्रशेखर पांडेय, प्रशांत पांडेय सहित प्रधानाचार्य बजरंग प्रताप सिंह ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता की तैयारी में बच्चों के साथ लगे आचार्य सूर्यकांत व रविंद्र की भी सभी ने प्रशंसा की।
No comments:
Post a Comment