कमल का फूल खिलाने के लिए विजय संकल्प पदयात्रा पर निकले पूर्व मंत्री भरत सिंह व उनके समर्थकों का रामगढ़ में गुरुवार को क्षेत्रीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया।
बैरिया शहीद स्मारक से पूर्व मंत्री द्वारा शुरू आठ दिवसीय विजय संकल्प पदयात्रा का समापन 29 नवंबर को गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद शहीद स्मारक पर भाजपा नेता योगी आदित्य नाथ की उपस्थिति में होना है। इस विजय संकल्प पदयात्रा का पहला पड़ाव व रात्रि विश्राम रामगढ़ में था, जहां हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में शाम को सभा हुई। सभा में पूर्व मंत्री भरत सिंह ने नरेंद्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री बनाने के लिए बलिया संसदीय क्षेत्र में कमल का फूल खिलाने का आह्वान किया। कहा कि जब तक दिल्ली में भाजपा की सरकार नहीं बनेगी, घोटाला व गबन होते रहेंगे। गरीब और गरीब होंगे, महंगाई चरम पर होगी, देश में सुशासन व प्रगति के लिए एक बार आप सभी को नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना हो होगा। कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में पूर्व मंत्री भरत सिंह के अलावा पप्पू ओझा, अयोध्या प्रसाद साहू, अनमोल सिंह, राजेश शुक्ल, रमाकांत पांडेय, नंद जी सिंह, मूटन राय, अर्जुन साह, संजय राम, जयराम यादव, विजय यादव, तुलसी प्रसाद वर्मा सहित दर्जनों भाजपा नेता शामिल रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह व संचालन अमिताभ उपाध्याय ने किया।
No comments:
Post a Comment