Thursday, September 2, 2010

अखबारों में प्रकाशित समस्याओं को गंभीरता से लें !

समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रमुख समस्याओं को गंभीरता से संज्ञान में लेकर समस्त अधिकारी उनका शीघ्र निस्तारण करायें। मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने जनपद में समस्याओं के निस्तारण में की जा रही लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिया है कि तहसील दिवस पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्रत्येक दशा में शीघ्र करा दिया जाय। समय सीमा बताते हुए कहा कि सामान्य समस्या सात दिन तथा जटिल समस्या प्रत्येक दशा में पन्द्रह दिन के अन्दर निस्तारित हो जानी चाहिए। तहसील दिवस के प्रति अधिकारियों की गिरती दिलचस्पी पर कहा कि संबन्धित उपजिलाधिकारी अनुपस्थित अधिकारियों की सूची उपलब्ध करायें ताकि उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके।

मिड-डे-मील को भी देखें बीडीओ

सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित मध्याह्न भोजन योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले प्रधान व सचिवों को चेतावनी देते हुए जिलाधिकारी सेंथिल पांडियन सी ने कहा है कि यदि किसी भी विद्यालय में एमडीएम मीनू के अनुसार बनता नहीं पाया गया तो संबंधित सचिव को निलम्बित करते हुए प्रधान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी। डीएम ने खण्ड विकास अधिकारियों को एमडीएम की जांच करने का निर्देश देते हुए कहा है कि एमडीएम पंजिका पर खाद्यान्न व धनराशि का विवरण देते हुए हस्ताक्षर नहीं किया गया तो संबंधित को कतई नहीं बख्शा जाएगा।

1 comment:

  1. अगर ऐसा हो तो सब सुधर ही जाये .. अख़बार में खबर केवल एक दिन की सुर्खिया बनकर रह जाती है .....अच्छी प्रस्तुति ....
    ( क्या चमत्कार के लिए हिन्दुस्तानी होना जरुरी है ? )
    http://oshotheone.blogspot.com

    ReplyDelete