Tuesday, August 10, 2010

स्कूल पढ़ने जायेंगे, ज्ञान ज्योति जलायेंगे!

'स्कूल पढ़ने जायेंगे, ज्ञान ज्योति जलायेंगे' जैसे प्रेरक नारों की जनपद के गांव-गांव में धूम मची है। शिक्षा की अलख जगाने को जागरूक बच्चे जोर-शोर से स्कूल चलो रैली निकाल रहे हैं।

'आधी रोटी खायेंगे, स्कूल पढ़ने जायेंगे' आदि प्रेरक नारों के साथ स्थानीय सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सोमवार को स्कूल चलो रैली निकाली गयी। ब्लाक स्तरीय जागरूकता रैली का शुभारम्भ

नगरपालिका परिषद अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी तथा प्राशिसं के अध्यक्ष तेज प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखा कर किया। रैली में लगभग एक दर्जन विद्यालयों के बच्चों, अध्यापकों व प्रधानाध्यापकों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर एमबीएसए विजेन्द्र सिंह, विजय शंकर सिंह, कृष्ण मोहन, शिवजी, मंजू देवी, सुरेन्द्र सिंह, गीता, परवेज, सुरेन्द्र नाथ सिंह, संजय चतुर्वेदी आदि ने जनजागरण किया। संचालन विजय शंकर सिंह ने किया।

शिक्षा क्षेत्र बैरिया के एनपीआरसी गोपालपुर में स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई। रैली में एनपीआरसी समन्वयक राजकुमार कुशवाहा, प्रधानाध्यापक योगेन्द्र ओझा, प्रधानाध्यापक चंद्रिका प्रसाद, श्रवण कुमार सिंह, वीरेन्द्र पांडेय, सत्य भूषण चौहान, अमित दूबे आदि अध्यापक, शिक्षामित्र व छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। सिकन्दरपुर प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के ग्राम पंचायत सीवानकला के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों ने स्कूल चलो रैली निकाली जिसे बीआरसी नवानगर के समन्वयक राम प्रकाश सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। प्राथमिक विद्यालय के प्रागंण से एनपीआरसी समन्वयक दिलीप कुमार के नेतृत्व में निकली रैली में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डा.अजीजुद्दीन, सत्येन्द्र राजभर, लतीफ खां, दिग्विजय राय आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment