Tuesday, August 10, 2010

दूसरा सोमवार: शिवालयों पर उमड़ा हुजूम जयकारे के साथ अभिषेक !

सावन के दूसरे सोमवार को भी शिवालयों में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा। भोर से ही भक्तजन विभिन्न जलपात्रों में दूध गंगाजल लेकर शिव मंदिरों में पहुंचे और बाबा का अभिषेक किया। ओम नम: शिवाय, जय बम भोले, जय शिवशंकर, जय औढरदानी आदि नामों से बाबा का जयकारा लगाते भक्त पंक्तिबद्ध हो शिव दरबार में हाजिरी लगाते पूजन अर्चन करते रहे। फूल बेलपत्र भांग धतूरा दूध दही घी गुड़ मिष्ठान व अन्य विविध सामग्री अर्पण कर मन्नतें मानते रहे। पूजा में महिलाओं की संख्या अधिक रही। नगर में अन्य शिव मंदिरों के साथ ही बालेश्वर मंदिर में भक्तों का रेला सुबह से ही उमड़ पड़ा। पूजा अर्चना का क्रम देर रात तक चलता रहा। व्रती महिलाओं ने पूजन अर्चन के बाद घर में संगीत का आयोजन कर बाबा का ध्यान किया। इस मौके पर नगर के भृगु मंदिर, दुर्गा मंदिर, हनुमान मंदिर, कैलाश धाम, हरपुर मिड्ढी, बहादुरपुर देवकली मंदिर के साथ ही जनपद के छितेश्वरनाथ, शोकहरण नाथ, अवनीनाथ, बालखण्डी नाथ, नरहरि धाम आदि शिवालयों पर शिवभक्तों की भीड़ जुटी और भगवान भोले नाथ का अभिषेक किया। इस मौके पर पुलिस की भी चाक चौबंद व्यवस्था की गयी थी।

No comments:

Post a Comment