Monday, August 16, 2010

दिल को छू गयीं बच्चों की तिरंगी कलाकृतियां!

भारत की शान राष्ट्रीय ध्वज को हमेशा ऊंचा रखने, देश प्रेम व कौमी एकता का संदेश देती तिरंगे के तीनों रंगों में रंगी प्रदर्शनी में सजी एक-एक कलाकृति सबके दिल को वाकई छू गयी। मौका था नगर के सेक्रेड हर्ट स्कूल में स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को विशेष आयोजन का। स्कूल के नन्हें-मुन्ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत देश भक्ति पर आधारित प्रदर्शनी तथा फैन्सी ड्रेस कार्यक्रम ने उपस्थित हर एक शख्स में देश की आजादी को संजोये रखने का जज्बा भर दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन हॉली क्रास स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर लीमा तथा दीप प्रज्ज्वलन सिस्टर लूसी व श्रीमती गीता पाण्डेय ने किया। इसके पश्चात प्रदर्शनी में सजी मनमोहक कलाकृतियां तथा क्रान्तिकारियों व देश भक्तों की वेशभूषा में तैयार बच्चे अतीत की यादों को ताजा कर दिये। इस दौरान देश भक्तों द्वारा लगाये गये नारों को दोहराते हुए बच्चे भारत मां की रक्षा के प्रति अपनी भावना को उजागर ही नहीं किये बल्कि अभिभावकों व आगंतुकों में भी इसके लिए हुंकार भरे। समापन पर प्रिंसिपल श्रीमती नम्रता पाण्डेय ने उपस्थित जनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments:

Post a Comment