Tuesday, August 24, 2010

मां काली का निकला भव्य जुलूस !

जनपद के हर कोने में मां काली का पूजन सोमवार को परम्परा के अनुरूप किया गया। नगर के अंदर महावीर व बालेश्वर घाट से मां काली का भव्य जुलूस निकाला गया। साथ ही गांव में मां काली के पूजन अर्चन के बाद सिवानों पर झण्डा गाड़ जनता ने विपत्ति से गांव को बचाने की आराधना की।

नगर के अंदर महावीर घाट स्थित काली मंदिर से निकला जुलूस शहीद चौक पार्क होते हुए स्टेशन मालगोदाम रोड, सिनेमा रोड होते हुए मंदिर पर पहुंचा। जुलूस में शामिल झांकियां हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रही थीं। इसी क्रम में बालेश्वर घाट से भी मां काली का जुलूस निकला। इसमें बच्चे मां काली के गीतों पर झूमते रहे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए सदर कोतवाल अशोक सारस्वत व चौकी इंचार्ज बृज भान पाण्डेय आदि साथ रहे।

इधर गांवों में मां काली के मंदिर पर विधिवत पूजन अर्चन करने के बाद डीह व सिवान की पूजा की गयी। इस दौरान मां को प्रसन्न करने के लिए बलि भी दी गयी।

No comments:

Post a Comment