Thursday, August 26, 2010

हाकी में खड़ैला, वालीबाल में नवोदय विद्यालय विजयी !

नेहरू युवा केंद्र के संयोजकत्व में बुधवार को यहां वीर लोरिक स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में ज्योति बाफुले उच्च माध्यमिक विद्यालय खड़ैला ने हाकी और जवाहर नवोदय विद्यालय सिहांचवर ने वालीबाल में विजेता होने का गौरव हासिल किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी राम अरज मौर्य ने 93 बटालियन एनसीसी के कमाण्डिंग अफसर केएस सांगवान के साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। आवश्यकता उन्हे सामने लाने की है। इसी निमित्त सरकार ने पंचायत क्रीड़ा और खेल अभियान का शुभारम्भ किया है। उद्घाटन अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार सोनकर के अलावा निर्णायक मण्डल में शामिल नीरज राय, पंकज, अजीत सिंह, खुर्शीद, अरविन्द सिंह, नरेद्र प्रताप सिंह, मनोज पाण्डेय, गोविन्द जी गुप्त, सुनीता मिश्र, चन्द्र प्रताप सिंह बिसेन की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। जिला समन्वयक कपिल देव ने बताया कि टेबुल टेनिस, बास्केटबाल, फुटबाल व बैडमिण्टन की प्रतियोगिता 26 तथा एथलेटिक्स, भारोत्तोलन व कुश्ती की प्रतियोगिता 27 अगस्त को होगी। विजेता टीमों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment