Sunday, January 23, 2011
जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा खेल से !!
स्थानीय वीर लोरिक स्टेडियम में युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सीडीओ रामअरज मौर्य ने रविवार को झण्डारोहरण व मार्च पास्ट की सलामी लेकर किया। खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेलों से जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा मिलती है। इसलिए खेलों को विशेष महत्व दिया जाना चाहिये। शासन का प्रयास है कि खेल प्रतिभाओं को चिह्नित कर उन्हे अपेक्षित प्लेटफार्म दिया जाय। इस दिशा में खेल विभाग, नेहरू युवा केन्द्र व युवा कल्याण विभाग सार्थक प्रयास कर रहे है। मुख्य अतिथि का स्वागत जिला युवा कल्याण अधिकारी डीडी सिंह ने किया। सीडीओ ने प्रतिभागियों को अनुशासित, मर्यादित व समस्त खेल नियमों का पालन करते हुए सम्पूर्ण खेल भावना के साथ प्रतिभाग करने की शपथ दिलायी। उद्घाटन अवसर पर जिला पंचायत सदस्य एचएन पाल, युवा कल्याण परिषद के सदस्य संतोष श्रीवास्तव, मण्डल प्रभारी बसपा मो. शमीम, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश सोनकर, सहायक प्रशिक्षक देवी प्रसाद, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शीतलनाथ पाण्डेय, रमेश यादव, कपिलदेव, केदार व व्यायाम प्रशिक्षक कुन्दन सिंह आदि मौजूद रहे। समापन 24 जनवरी को स्थानीय स्टेडियम में होगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment