Thursday, January 20, 2011

बलिया में सड़क हादसा, आधा दर्जन लोगों की मौत !!!!!

पहाड़पुर क्षेत्र में गुरुवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे ट्रक की जबर्दस्त टक्कर में ट्रैक्टर ट्राली सवार आधा दर्जन लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि तीन दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गये। घायलों में डेढ़ दर्जन की हालत गंभीर है। सभी बलिया में शव प्रवाहित कर वापस आ रहे थे।

जानकारी के अनुसार रसड़ा के सौरूपुर निवासी लगभग पचास लोग एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार करने ट्रैक्टर ट्राली से बलिया गये थे। वहां से लौटते समय पहाड़पुर पहुंचने ही पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गये और ट्रक एक पेड़ से टकराकर पास स्थित नाली में पलट गया। दुर्घटना के बाद वहां कोहराम मच गया। लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग बड़ी संख्या में वहां जमा हो गये और राहत कार्य में जुट गये। तब तक पांच लोग दम तोड़ चुके थे। इस बीच सूचना पाकर पुलिस भी वहां पहुंच गयी और ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को रसड़ा स्थित अस्पताल पहुंचाया। इस बीच रास्ते में ही एक और व्यक्ति की मौत हो गयी। समाचार दिये जाने तक मृतकों में किसी की शिनाख्त नहीं हो पायी थी। घायलों में डेढ़ दर्जन की हालत गंभीर बतायी जा रही है।ं उन्हें बलिया व वाराणसी रेफर किया जा रहा था। मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक समेत कई थानों की पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गये थे।

No comments:

Post a Comment