Tuesday, January 11, 2011

कूटरचित आईडी प्रूफ से निकाल लिया 30 हजार !

आपका कोई सम्बंधी विदेश में नौकरी कर रहा है और वह पैसा भेज रहा हो तो सर्तक हो जाइये कहीं उस पैसे को कोई दूसरा व्यक्ति न उतार ले। ऐसी ही एक घटना नगरा कस्बे में घटी है। आबूधाबी (दुबई) से भेजे गये 30 हजार रुपये को किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा कूटरचित आईडी प्रूफ से उतार लिये जाने से हड़कम्प मच गया है। इस सम्बन्ध में नगरा थाने में तहरीर दे दी गयी है। जानकारी के अनुसार आबूधाबी में नौकरी कर रहे नगरा थाना क्षेत्र के इन्दासों ग्राम निवासी रामनक्षत्र चौहान ने अपने रिश्तेदार पकड़ी थाना क्षेत्र के सहुलाई (मुहम्मदपुर) निवासी अमरनाथ चौहान के नाम से 30 हजार रुपये भेजा था। इसकी सूचना पाकर उप डाकघर नगरा पहुंचे अमरनाथ ने पैसा निकलाने के लिए फार्म भरा। सम्बन्धित बाबू द्वारा कहा गया कि अभी इन्टरनेट फेल है एक घंटे बाद बताया गया कि आपका पैसा उतारा जा चुका है। यह सुनकर अमरनाथ के होश उड़ गये। उन्होंने इसकी जानकारी दुबई में अपने रिश्तेदार को दी। साथ ही थाने में तहरीर भी। बताते चलें कि विदेश से भेजे गये पैसे को उतारने के लिए आईडी पू्रफ व गुप्त कोड (एमटीसीएन) नम्बर की आवश्यकता पड़ती है। यह गुप्त कोड कहां से लीक हुआ इसी को केन्द्र बिन्दु मानकर पुलिस जांच में जुट गयी है। पुलिस सम्बन्धित लिपिक से भी पूछताछ कर रही है।

No comments:

Post a Comment