Wednesday, September 21, 2011

भटकती बालिका को कामू शेख ने दी शरण !

लावारिस की तरह भटक रही आठ वर्षीया बालिका को अल्पसंख्यक समुदाय के एक दम्पती ने शरण दी है। बता दें कि आठ वर्षीया बालिका रात में भटकते हुए अकेले बैरिया में सड़क पर मिली थी, जिसे कबाड़ का व्यवसाय करने वाले कामू शेख अपने घर ले गए, उनकी पत्‍‌नी ने उक्त बालिका को नहला-धुला कर अच्छे कपड़े पहनाए। उसके बाद इसकी सूचना उसने थाने को दी। थानाध्यक्ष तेज बहादुर सिंह ने अगली व्यवस्था होने तक उक्त बालिका की देखरेख का जिम्मा कामू शेख को सौैंपा है। उल्लेखनीय है कि उक्त बालिका अपना नाम अन्नू पिता का नाम चंद्रपाल सिंह और मां का नाम रेखा सिंह बता रही है। अपने स्कूल का नाम द्रोणाचार्य स्कूल बता रही है किन्तु अपने गांव या शहर का नाम नहीं बता पा रही।

No comments:

Post a Comment