Sunday, July 3, 2011
भगवान जगन्नाथ का रथ खींचने को भक्तों में लगी होड़ !
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा रविवार की शाम 5 बजे पूरे हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ नगर में निकाली गयी। रथ पर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा को स्थापित कर गाजा-बाजा के साथ पूरे नगर में भ्रमण कराया गया। सैकड़ों की संख्या में लोग रथ को खींच रहे थे। नगर में जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा रथ की आरती उतारी गयी। पहली रथयात्रा बालेश्वर मंदिर स्थित ठाकुर बाड़ी से निकाली गयी। यह एलआइसी रोड होते हुए मालगोदाम रोड, रेलवे स्टेशन, चौक सिनेमा रोड से जाकर पुन: मंदिर पर समाप्त हो गयी। मीना बाजार स्थित रामजानकी मंदिर से निकली दूसरी रथयात्रा टाउन हाल, चौक, स्टेशन रोड, मालगोदाम रोड होते हुए पुन: अपने स्थान पर आकर समाप्त हो गयी। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में मौजूद भक्त भगवान जगन्नाथ का रथ खींच रहे थे। रास्ते में श्रद्धालुओं ने रथ पर सवार भगवान जगन्नाथ का दर्शन- पूजन किया व आरती उतारी। यात्रा में हाथी, घोड़े, ऊंट के साथ ही ढोल, ताशा के साथ श्रद्धालु जमे रहे। इस दौरान पूरे नगर में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रही।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment