Tuesday, February 1, 2011
सुजाता को बेस्ट प्लेयर ऑफ यूपी अवार्ड !!
अपने दमदार प्रदर्शन से कम समय में ही राष्ट्रीय फलक पर छा जाने वाली जनपद की उदीयमान खो-खो खिलाड़ी सुजाता शर्मा को 'बेस्ट प्लेयर ऑफ यूपी' अवार्ड प्रदान किया गया है। यह अवार्ड हासिल करने वाली वह बलिया की दूसरी खिलाड़ी है। इनसे पहले वर्ष 2008 में यहां की मृगेन्दु राय को भी यह अवार्ड मिल चुका है। सुजाता को लखनऊ के बाबू केडी सिंह स्टेडियम में सातवें यूपी ओलम्पिक गेम्स के समापन अवसर पर सूबे की मुख्यमंत्री मायावती द्वारा बाबू बनारसी दास पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस क्रम में उसे ट्राफी के साथ ही ग्यारह सौ की धनराशि भी प्रदान की गयी। खास बात यह कि सुजाता ने यह उपलब्धि बलिया की अंजू, उभया, हर्षिता, तनवी, लखनऊ की संध्या गुप्त तथा इलाहाबाद की अर्चना व पिंकी जैसी स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी में हासिल की। वह सब जूनियर, जूनियर व सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप के अलावा स्कूल नेशनल गेम्स में भी जलवा दिखा चुकी है। यूपी ओलम्पिक गेम्स में प्रतिभाग करने के बाद रविवार को गृह जनपद पहुंची सुजाता के चेहरे की मुस्कान सब कुछ स्वत: कह दे रही थी। उसने अपनी इस कामयाबी का श्रेय परिजनों को देते हुए कहा कि उन्हीं की बदौलत यह सब सम्भव हो सका है। उसने कहा कि मुझे फº है अपने परिजनों पर जिन्होंने मुझे खेल जगत में कुछ कर गुजरने का मौका दिया। सुजाता ने कहा कि स्टार खिलाड़ियों द्वारा उसे विषम परिस्थितियों में धैर्य न खोने की दी गयी सीख, उत्तर प्रदेश खो-खो एसोसिएशन के सचिव विनोद कुमार सिंह की नसीहत और बतौर मैनेजर व प्रशिक्षक सुधीर कुमार सिंह के टिप्स ने उसे सफलता की राह दिखायी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment