हाड़तोड़ परिश्रम करके किसान अब अपने लहलहाते फसल को तैयारी के बाद सुरक्षित घर में रखना चाहते हैं। अगैती फसल की तैयारी हेतु किसान नवम्बर के प्रथम सप्ताह में देशी खाद व रासायनिक खाद डालकर जाड़े के कड़ाके के ठंड में पानी भरकर फसल तैयार किया है। क्षेत्र के प्रगतिशील किसान जगदीश यादव ने बताया कि इस समय गेहूं के बढ़ते दाम को देखकर किसानों ने अगैती फसल तैयार करने में जुटे हैं। अगर कोई प्राकृतिक आपदा नहीं आई तो इस बार पैदावार अच्छी है। फोटो परिचय-खेत में लहलहाती गेहूं की फसल।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment