Tuesday, July 6, 2010

बेटे-बेटियों के समान ही वृक्षों पर रखें स्नेह : रामेश्वर पाण्डेय !

चिलकहर (बलिया)। पेड़ हमें जीवन, ईधन, औषधि, फल, लकड़ी समेत तमाम जीवन उपयोगी वस्तुएं देते हैं वहीं पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। आवश्यकता इनके संरक्षण की है। हमें पेड़ पौधों को बेटे- बेटियों के समान ही मानना होगा। यदि ऐसा नहीं किया गया तो मानव जीवन का अस्तित्व भी नहीं बच पायेगा।

यह बातें ब्लाक प्रमुख रामेश्वर पाण्डेय ने कही। वह मंगलवार को सूरज किसान उच्च माध्यमिक विद्यालय नरांव के प्रांगण में आयोजित वन महोत्सव को संबोधित कर रहे थे। फलदार पौध लगा कार्यक्रम का उद्घाटन करने के उपरान्त बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने विद्यालय परिवार एवं वन विभाग के संयुक्त प्रयास से चलाये जा रहे पौधरोपण कार्यक्रम को एक सही पहल बताते हुए कहा समाज के सभी वगरें को माता-पिता, बेटा-बेटियों के नाम से कम से कम दो फलदार पौधे जरूर लगाने चाहिए क्योंकि पेड़ों से हम मानव जीवन की रक्षा कर सकते हैं। इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी एमएस सिद्दीकी एवं विद्यालय के प्रबंधक अभिमन्यु यादव ने कहा कि पेड़ों की उपादेयता तभी सार्थक होगी जब हम उसकी सुरक्षा के साथ-साथ अधिक से अधिक फलदार पौधे लगाने के प्रति लोगों को जागरूक करेगे। महोत्सव मे 140 फलदार पौधे रोपे गये। इस अवसर पर प्रभुनाथ यादव, प्रधान प्रतिनिधि राम जी चौरसिया, वीरेन्द्र सिंह आदि ने भी विचार रखे। संचालन प्रधानाचार्य लाल बाबू यादव ने किया।

No comments:

Post a Comment