Tuesday, March 29, 2011

आपकी रार, हमारा हो रहा भविष्य बेकार !

'छोटी-छोटी आपकी रार, करे हमारा भविष्य बेकार', 'गुरु जी वेतन कितना लेते हो, शिक्षा कितना देते हो' जैसे तमाम नारे लगाते हुए प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल के बच्चों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में धरना देते हुए गुरु जनों को नैतिकता का पाठ पढ़ाया। धरना में अभिभावकों के अलावा कतिपय शिक्षकों ने भी प्रतिभाग किया। धरना का संचालन करते हुए शिक्षक नेता रामराज तिवारी ने कहा कि सेवानिवृत्त होने के बाद भी कतिपय शिक्षक व कर्मचारी अध्यापकों को गुमराह करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। इसके लिए कभी बीएसए को तो कभी किसी और को हटाने का राग अलापते है। उनकी इन गतिविधियों से बच्चों का भविष्य चौपट हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने इन सभी गतिविधियों पर अंकुश नहीं लगाया तो जिले का शैक्षिक माहौल रसातल को चला जाएगा। धरना को जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेद्र राम, देवराज राम, रफीउल्लाह, दिनेश कुमार शुक्ल, अरुण कुमार पांडेय, अंजनी कुमार मुकुल, अरविंद गोंड, गोपाल जी, शिव वचन वर्मा, ध्रुव सिंह आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता त्रिवेणी सिंह ने की।

No comments:

Post a Comment