Friday, March 4, 2011

आंखों पर पट्टी बांध चलाई बाइक !

शहर के व्यस्ततम चौक व चौराहों पर लोग ढंग से चल नहीं पा रहे उस भृगु नगरी में जादूगर ओपी शर्मा जूनियर ने शुक्रवार को आंखों पर पट्टी बांध कर नियम कानून में बाइक चला कर अनूठा करतब दिखाया। कई मौकों पर उन्होंने मौत को छकाया। अपने गृह जनपद में जादू दिखाने आये महान जादूगर ओपी शर्मा के इस बेटे को जनता ने सर आंखों पर बैठाया। हर स्थानों पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया। जलालपुर स्थित बजाज शो रूम से शुरु हुए इस कला के सफर को देखने के लिए सड़क के किनारे सैंकड़ों की संख्या में लोग खड़े रहे। यात्रा शुरु करने से पूर्व जूनियर शर्मा ने सने आटे की लुग्दी को आंखों पर रख काले कपड़े का नकाब पहन लिया। मुख्य अतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम के मुख्य प्रबंधक पीएन विश्वकर्मा ने हरी दिखाकर इस यात्रा को रवाना किया। जादूगर का यह अंधा सफर काफिले का रुप धारण कर लिया। प्रशंसकों ने रास्ते में अबीर गुलाल फेंक कर उसे होली का एहसास भी कराया। रिमझिम बरसात के बाद भी कचहरी के पास अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से लाद कर स्वागत किया। यह यात्रा सीधे कुंवर सिंह चौराहा होते हुए तिखमपुर स्थित छाया टाकीज पर समाप्त हुई। विश्व विख्यात जादूगर ओपी शर्मा ने लोगों को संदेश दिया कि सावधानी पूर्वक गाड़ी चलायी जाय तो दुर्घटना से बचा जा सकता है।

उद्घाटन आज

जादूगर ओपी शर्मा के हैरतअंगेज जादुई करिश्मों का शुभारम्भ शनिवार को शाम 6 बजे तिखमपुर स्थित छाया टाकीज में शुरु होगा। इसका विधिवत उद्घाटन बसपा जिलाध्यक्ष डा. मदन राम व पूर्व एमएलसी बंश बहादुर सिंह करेंगे।

No comments:

Post a Comment