Friday, August 5, 2011

भारत देश महान बा, जानत सब जहान बा ना..

पूर: क्षेत्र के ग्राम पहराजपुर में संत यती नाथ लोक सांस्कृतिक संस्थान सुखपुरा के बैनर तले आयोजित कजरी संध्या में गायकों ने कजरी के विभिन्न रूपों व रसों का रसास्वादन कराया जिस पर श्रोता देर रात तक झूमते रहे। राजीव भारद्वाज की सरस्वती वन्दना से शुरू कजरी संध्या में संगीत अध्यापक व गायक अरविन्द उपाध्याय ने 'झूला झूलवारी भवानी संग में भोलादानी ना' सुना कर श्रोताओं को शिव भक्ति की तरफ मोड़ दिया। इसी बीच आकाशवाणी कलाकार राजनारायण यादव ने 'कटे बदरा किलोल उठे जिया में हिलोर रस राते-राते बरसे सवनया में' सुना कर श्रोताओं को श्रृंगार रस में डूबो दिया। दूरदर्शन कलाकार बलिराम यादव ने 'झूला धीरे से झुकाव बनवारी लचवे कदम के डारी ना' से राधा व कृष्ण के प्रेम से श्रोताओं को सरोबार कर दिया। राजेन्द्र सिंह गंवार ने 'मइया अइहे लिवनइया हो, सवनवा में ना जइवो सखिया' से नवविवाहिता के पति प्रेम को प्रदर्शित किया। संत कुमार ने देशभक्ति कजरी 'भारत देश महान बा जानत सब जहान बा ना' से श्रोताओं में देशभक्ति का जज्बा भरा। बृजमोहन प्रसाद अनारी ने अपने महाकाव्य 'धरम के धाजा' की कुछ पंक्तियां सुना कर श्रोताओं की खूब वाह-वाही लूटी। बैंजू पर अवधेश जी, आर्गन पर चन्द्रशेखर शर्मा, तबला पर रविकांत, हारमोनियम पर रणविजय यादव व झांस पर विजय सिंह विकल ने संगत किया। इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक काफी संख्या में मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment