Tuesday, March 29, 2011
आपकी रार, हमारा हो रहा भविष्य बेकार !
Thursday, March 24, 2011
टीम इंडिया की सफलता को पूजन-अर्चन !

Wednesday, March 23, 2011
सात उपनिरीक्षकों का तबादला
Tuesday, March 15, 2011
.....हमारा जिस्म चीरोगे तो हिन्दुस्तान निकलेगा !
नाते पाक व सरस्वती वंदना की प्रस्तुति के बाद आजमगढ़ के जाकिर हुसैन आजमी ने 'तन्हा कभी रहे है ना तन्हा रहेगे हम, कैसे बिछड़ कर आपसे जिन्दा रहेगे हम' सुनाकर सभी को भाव विभोर कर दिया। उनके बाद जमील साहिर, बादशाह प्रेमी, असद महताब, अर्चना तिवारी, शाद बहराइची, उस्मान काविश मासूमपुरी, अशरफ याकूबी-कोलकोता, नसीम सलेमपुरी, शहजाद जौनपुरी, फरमूद इलाहाबादी, कैश युसुफपुरी आदि ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से इस कार्यक्रम को अर्श तक पहुंचाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उ.प्र.स्टेट ग्रामीण बैंक आफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव शगुन शुल्क ने फीता काट कर तथा हफीज बलियावी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर हफीज मस्तान की पुस्तक 'आगाज' का विमोचन श्री शुक्ल के साथ पत्रकार कौसर कुरैशी व शायर अजीज रब्बानी ने संयुक्त रूप से किया। क्षेत्रीय मंत्री डीएन सिंह ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम से अलंकृत किया। विशेष सम्मान पाने वालों में शामिल रहे वरिष्ठ पत्रकार कौसर अली कुरैशी, अक्स वारसी, शाद बहराइची, इसरत सिद्दीकी आदि जिन्हे गोरखनाथ सिंह, एसके दूबे, ओपी सिंह ने सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजीज गाजीपुरी ने की।
Monday, March 14, 2011
सियासी बदलाव में बागी धरती की अहम भूमिका !
राजनीतिक प्रस्ताव
जिलाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने पांच सूत्रीय राजनीतिक प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिसे करतल ध्वनि के बीच पारित किया गया। इसके अंतर्गत जनपद की बदहाली के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए विधान सभावार संघर्ष की घोषणा की गयी। केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रदेश सरकार द्वारा बरती जा रही अनियमितता का विरोध किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की मूर्ति अभी तक न लगाये जाने पर ग्रामवार आंदोलन की घोषणा की गयी।
Sunday, March 13, 2011
शिक्षा से ही सभ्य समाज की रचना !
Sunday, March 6, 2011
यज्ञ के जरिए भावना का होता संचार !
उक्त बातें स्थानीय आर्य समाज मंदिर में आयोजित ऋषि दयानंद बोधोत्सव में मुख्य वक्ता पं.लालमणि शर्मा ने कहीं। श्री शर्मा ने यज्ञ संस्कृति पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए इसकी उपयोगिता को साबित भी किया। उन्होंने योग गुरु स्वामी रामदेव जी को स्वामी दयानंद सरस्वती का दूसरा रूप बताया। इसके पहले दयानंद बोधोत्सव के तहत वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच वृहद यज्ञ समारोह सम्पन्न हुआ। वहीं महर्षि दयानंद बाल विद्या मंदिर के छात्र सुभांगी आचार्य व प्रियंका आर्या ने प्रभु शक्तिगीत सुनाकर सबको भाव विभोर कर दिया। उक्त अवसर पर देवेन्द्र गुप्त, जोरावर सिंह, प्रमोद कुमार, सूर्यनाथ वर्मा, रमेशचंद्र गुप्त, आनंद मोहन आर्य, गोरखनाथ आर्य, अरविंद आर्य आदि बड़ी संख्या में आर्य परिवार उपस्थित थे। अध्यक्षता गुलाब चंद्र आर्य व संचालन आनंद गुप्त ने की।
Friday, March 4, 2011
आंखों पर पट्टी बांध चलाई बाइक !

उद्घाटन आज
जादूगर ओपी शर्मा के हैरतअंगेज जादुई करिश्मों का शुभारम्भ शनिवार को शाम 6 बजे तिखमपुर स्थित छाया टाकीज में शुरु होगा। इसका विधिवत उद्घाटन बसपा जिलाध्यक्ष डा. मदन राम व पूर्व एमएलसी बंश बहादुर सिंह करेंगे।